नवनीत राणा के बाद विधायक रवि राणा को भी मिली जान से मारने की धमकी, प्रहार कार्यकर्ता ने वीडियो जारी कर सिर कलम करने की कही बात
अमरावती: भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद नवनीत राणा के बाद उनके पति विधायक रवि राणा को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बच्चू कडु की अगुवाई वाली प्रहार के कार्यकर्ता प्रशांत डिक्कर ने सोशल मीडिया के जरिए यह धमकी दी है। वहीं इसको लेकर राणा समर्थको ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने आगे की जाँच शुरू कर दी है।
बच्चू कडु और रवि राणा के बीच अदावत किसी से छुपी नहीं है। दोनों नेता के दूसरे के खिलाफ तीखे बोल बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। लोकसभा चुनाब के दरमियान गठबंधन धर्म नहीं निभाते हुए कडु द्वारा उम्मीदवार उतरने और राणा की हार के बाद यह अदावत और गहरी हो गई है।
इसी वार-पलटवार के बीच प्रहार के कार्यकर्ता ने राणा को जान से मारने की धमकी दे दी है। प्रहार कार्यकर्ता प्रशांत डिक्कर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए यह धमकी दी और कहा कि, हंसिया से तुम्हारा सिर उड़ा दूं।" सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद राणा समर्थकों ने इसपर कड़ी अप्पति जताई और राजापेठ पुलिस में इसको लेकर मामला दर्ज कराया है।
स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता विनोद गुहे ने कहा कि प्रशांत डिक्कर मीडिया और सोशल मीडिया में चमकने के लिए हिंसा की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह भाषा लोकतंत्र की नहीं बल्कि अराजकता की है, जो समाज के लिए खतरनाक है। ऐसे भड़काऊ बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, बल्कि डिक्कर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
विनोद गुहे ने डिक्कर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें सच में हिम्मत है तो MLA रवि राणा को छूकर दिखाएं, तब युवा स्वाभिमानी की ताकत का पता चलेगा। इस बीच, राजापेठ पुलिस ने प्रशांत डिक्कर के धमकी भरे बयान को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin