बच्चू कडू के खिलाफ भाजपा ने उतारा उम्मीदवार, इस नेता को बनाया उम्मीदवार

अमरावती: प्रहार प्रमुख बच्चू कडू को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने अचलपुर से अमरावती जिला परिषद सदस्य प्रवीण तायडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस ऐलान के साथ ही महायुति में बच्चू कडू का सफर समाप्त हो गया है।
ज्ञात हो कि, काडू महायुति के साथी है। 2022 में जब एकनाथ शिंदे ने बगावत की तो काडू भी उनके साथ शामिल थे। प्रहर प्रमुख ने दावा किया था कि, एकनाथ शिंदे ने उन्हें खयाल रखने का वादा किया था। हालांकि, जब सरकार बनी तो कडू को मंत्री नहीं बनाया गया। अचलपुर के साथ भाजपा ने अमरावती जिले की धामनगांव रेलवे सीट पर भी उम्मीदवार का ऐलान किया है

admin
News Admin