अपने बयान पर कायम अनिल बोंडे, यशोमति ठाकुर से पूछा सवाल, बोले - कैसे कर सकती हैं राहुल गांधी का समर्थन?

अमरावती: बीजेपी सांसद अनिल बोंडे के राहुल गांधी की जीभ पर चटके देने के बयान के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई. कांग्रेस पार्टी नागपुर, अमरावती सहित जगह-जगह जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं, अनिल बोंडे अभी भी अपने बयान पर कायम हैं.
अनिल के इस बयान के बाद उनके खिलाफ अमरावती की राजापेठ पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है. इतना सब होने के बाद एक बार फिर बोंडे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अनिल बोंडे ने कहा है कि राहुल गांधी दोबारा देश से बाहर जाकर ऐसा कुछ न बोलें इसलिए मैंने चाटने देने की बात की है. बोंडे ने कहा कि अगर कोई बच्चा झूठ बोलता है तो मां भी उसे चटके देती है. इसमें निश्चित रूप से कोई हिंसा की बात नहीं है.

admin
News Admin