अमरावती में चर्चा बना बच्चू कडू का बैनर, प्रहार कार्यकर्ताओं ने समर्थन जताते चांदुर बाजार में लगाया बैनर, खिंच रहा सबका ध्यान

अमरावती: प्रहार पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बच्चू कडू अचलपुर सीट से हार गए। लेकिन फिलहाल उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया एक बैनर चर्चा विषय बना हुआ है।
अमरावती की चांदुर बाजार तहसील में बच्चू कडू के प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ अलग ही बैनर लगाए हैं। इस बैनर बच्चू कडु के हमेशा साथ रहने की बात कार्यकर्ताओं द्वारा लिखाई गई है।
चांदुर बाजार में लगे प्रहार पार्टी के इस बैनर लिखा है, “हम वो नहीं जो भगवान को बदल दें क्योंकि मन्नत पूरी नहीं हुई है। सदैव बच्चू भाऊ के साथ।” इस बैनर में ऐसा लिखकर कार्यकर्ताओं ने बच्चू कडू का साथ देने की बात कही है।
इस बैनर में बच्चू कडू की आक्रामक फोटो के साथ एक बाघ की तस्वीर भी लगाई गई है। फिलहाल यह बैनर अमरावती जिले में लोगों का ध्यान खींच रहा है।

admin
News Admin