बच्चू कडू ने अनोखे अंदाज में मनाई होली, किसानों और दिव्यांगों के मुद्दों पर सरकार को घेरा

अमरावती: सोमवार को देश में धूलिवंदन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है. धूलिवंदन के उत्साह में नेता भी शामिल हुए. ऐसी ही लोकसभा चुनाव के मौके पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने धूलिवंदन के मौके पर दीवारों पर पेंटिंग कर अनोखी होली मनाई.
बच्चू कडू ने किसानों, खेत मजदूरों, विकलांगों के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए धूलिवंदन के दिन दीवारों पर पेंटिंग की. यह अनोखा कार्यक्रम कुरलपूर्णा में बच्चू कडू के आवास पर मनाया गया। इस अवसर पर बच्चू कडू की प्रहार संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं, दूसरी ओर लोगों का सवाल है कि आखिर किसानों का कौन सा आंदोलन सफल रहा और किसानों को मदद मिली. जब चुनाव आता है तभी विधायक की नई नौटंकी शुरू होती है. बाकी दिनों में विधायक दिव्यांगों, किसानों व खेत मजदूरों के लिए कुछ नहीं करते.

admin
News Admin