बच्चू कडु ने की संतरा उत्पादक किसानों के लिए पॅकेज जारी करने की मांग, कहा- बिमारियों से फैसले हो गई बर्बाद

अमरावती: राज्य विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सत्र के अंतिम दिन प्रहार प्रमुख बच्चू कडु ने विधानसभा के अंदर बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान और उसकी भरपाई का मुद्दा सदन में उठाया। कडु ने कहा कि, लगातार बारिश सहित अन्य कारणों से संतरे की फसल बर्बाद हो गई है, जिसके कारण किसान मुश्किल में हैं। इस को देखते हुए कडु ने जल्द से जल्द संतरा उत्पादक किसानों के लिए विशेष पॅकेज जारी करने की मांग की।

admin
News Admin