Buldhana: मुख्यमंत्री पहुंचे बुलढाणा, दोनों उपमुख्यमंत्री अनुपस्थित, शिंदे ने बताया कारण
बुलढाणा: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शासन आपल्या दारी कार्यक्रम के लिए बुलढाणा आये थे. इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के अनुपस्थित रहने पर चर्चा छिड़ गई. लेकिन इन चर्चाओं और विराम लगाते हुए खुद मुख्यमंत्री ने सफाई दी है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमें कोई नाराजगी नहीं है. देवेंद्र जी और अजीत दादा दूसरे कार्यक्रम में गये हैं. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस लेह में हैं और अजित पवार की तबियत खराब है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई इसका मुद्दा न बनाए न ही हमारी बीच में कोई भी भ्रम फैलाने का काम करेगा तो उसके कोई काम नहीं आएगा. हमारे भीतर कोई गलतफहमियां नहीं हैं.
वहीं, माहिम में आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को जानकारी दिए बिना लाठीचार्ज करना संभव नहीं है, लेकिन इस विषय पर मुख्यमंत्री ने बोलने से इनकार कर दिया.
देखें वीडियो:
admin
News Admin