Amravati: अमरावती में अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक, जिलाधिकारी कार्यालय के सामने की नारेबाजी

अमरावती: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए अमरावती में कांग्रेस आक्रामक हो गई और गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि अमित शाह माफी मांगें.
कांग्रेस ने अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि परभणी में अंबेडकरी अनुयायियों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले निर्दोष लोगों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को रोका जाना चाहिए.
कांग्रेस ने इस दौरान पर अमित शाह के बयान का विरोध करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाये गये. कांग्रेस ने ये चेतावनी दी कि अगर अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

admin
News Admin