कांग्रेस ने नरेंद्र जिचकर को पार्टी से किया बाहर, विकास ठाकरे का विरोध करना पड़ा भारी
नागपुर: कांग्रेस जिला व शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे (Vikas Thakre) का विरोध करना नरेंद्र जिचकर (Narendra Jichkar) को भारी पड़ गया है। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने शनिवार को जिचकर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ज्ञात हो कि, अक्टूबर महीने में प्रदेश कांग्रेस ने नागपुर विभाग की संगठन बैठक बुलाई थी। जिसमे बोलने को लेकर जिचकर और विकास ठाकरे के बीच विवाद हो गया था। वहीं दोनों नेताओं ने समर्थक आपस में भीड़ गए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में हाथापाई तक हुई थी।
इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान की अगुवाई वाली अनुशासत्मक समिति ने जिचकर को नोटिस जारी किया था। जिसपर जिचकर ने जवाब दिया। हालांकि, समिति को जवाब सही नहीं लगा। जिसके बाद आज शनिवार को उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्काषित कर दिया गया।
देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें:
admin
News Admin