Amravati: कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी

अमरावती: कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर को ट्विटर पर धमकी दिए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह धमकी कैलास सूर्यवंशी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई है. इस घटना के बाद अब यशोमति ठाकुर जल्द ही अमरावती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगी ऐसी जानकारी सामने आई है.
क्या है धमकी
ट्वीट में धमकी दी गई है कि, “दाभोलकर ऐसे ही चिल्ला रहे था..एक दिन उसे जन्नत भेज दिया..उसके उसके चीथड़े-चीथड़े कर दिए…हरामखोर कौन है बाई स्पष्ट करिए.”
इस ट्वीट पर मिली धमकी
यादोमती ठाकुर ने ट्वीट किया था, “अपने सिद्धांतों, विचारों से समझौता न करें। याद रखें इतिहास गद्दारों द्वारा नहीं बल्कि सेनानियों द्वारा लिखा जाता है। आज इतिहास ने हमें एक जिम्मेदारी सौंपी है। अगर हम आज गलती करते हैं, तो यह देश हमें माफ नहीं करेगा। अगर हम इसे बचाना चाहते हैं तो देश का लोकतंत्र, नफरत बोने वालों को इजाजत मत दो. जय हिंद!”
यशोमति ठाकुर ने यह ट्वीट किया था जिसके रिप्लाई में कैलास सूर्यवंशी के अकाउंट से यह धमकी भरा ट्वीट किया गया. महात्मा गांधी के पिता को लेकर संभाजी भिड़े के विवादित बयान के बाद पार्टी की ओर से यशोमति ठाकुर ने राजकमल चौक अमरावती में विरोध प्रदर्शन किया था.

admin
News Admin