आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, सांसद किरसान और विधायक कोरेटी के समर्थकों के बीच घमासान, दोनों नेता थे मौजूद

गोंदिया: आमगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए अर्ज करने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात करने पहुंचे पर्यवेक्षकों के सामने कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यह सांसद नामदेव किरसान और विधायक सहसराम कोरेटी के समर्थक थे। यह घमासान आमगांव शासकीय रेस्ट हाउस में में हुआ।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भंडारा गोंदिया जिले के इच्छुक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम साकोली शहर के विश्वास गृह में भंडारा-गोंदिया चुनाव निरीक्षक पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी किया था।
इस दौरान गढ़चिरोली चिमूर निर्वाचन क्षेत्र के सांसद नामदेव किरसान के समर्थकों ने साकोली विश्राम गृह में आमगांव देवरी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस विधायक सहसराम कोरोटे के खिलाफ नारेबाजी की थी।
गोंदिया के आमगांव के विश्राम गृह में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर आमगांव देवरी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात की गई। कांग्रेस सांसद नामदेव किरसान और विधायक सहसराम कोरोटे इस मुलाकात के लिए यहां पहुंचे।
विधायक के कार्यकर्ताओं ने किरसान से साकोली की घटना के बारे में सवाल किया। इसी समय किरसान के समर्थकों की विधायक कोरोटे के कार्यकर्ताओं से नोकझोंक हो गई। इसी के चलते दोनों कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए और दोनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

admin
News Admin