Buldhana: नेताओं की तारीखों पर यकीन न करें, रविकांत तुपकर ने सरकार पर लगाया आरोप
बुलढाणा: कृषि मंत्री ने मंत्रालय में जिले के कुछ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक की. सरकार ने कहा है कि 31 अगस्त तक किसानों के खाते में फसल बीमा की रकम जमा कर दी जाएगी. लेकिन रविकांत तुपकर ने सरकार की घोषणा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार द्वारा दी गई इन तारीखों पर भरोसा न करें.
तुपकर ने कहा, “उनकी तारीखों पर भरोसा मत कीजिए, वे पहले भी कई बार तारीखें दे चुके हैं, अपने न्यूज पेपर छाप चुके हैं.” यह कहते हुए तुपकर ने पुरानी खबरों की कतरनें दिखाईं.
उन्होंने कहा, “लबाडा घरचे आवतन जेवल्याशिवाय खरे नाही, यानि सिर्फ खाने पर बुलाया जाएगा खाना खिलाया नहीं जाएगा, जो लोकप्रतिनिधि बैठक में थे वही सत्ता में हैं. तो फसल बीमा अब तक जमा क्यों नहीं क्यों नहीं हुआ? रविकांत तुपकर ने नेताओं पर हमले करते हुए कहा कि फसल बीमा को लेकर सत्ताधारी नेता चिंतित हैं.
admin
News Admin