Buldhana: बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र में एमआईएम की एंट्री, प्रत्याशी की घोषणा जल्द करने की दी जानकारी
बुलढाणा: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एमआईएम) पार्टी ने बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष डॉ. मोबीन खान ने बताया कि इस संबंध में पार्टी की समीक्षा बैठक हो चुकी है और जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी. वह कल बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उम्मीदवार कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील को रिपोर्ट भेज दी है. इसमें तीन लोगों के नाम का जिक्र है, जिनमें से एक दलित समुदाय का उच्च शिक्षित व्यक्ति है. उनसे चर्चा चल रही है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला अध्यक्ष डाॅ मोबिन खान, दानिश शेख का नाम भी प्रस्तावित किया गया है. इस मौके पर जिले भर से एमआईएम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
admin
News Admin