Gondia:सप्ताह में तीन दिन रहेगी गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट, दो जुलाई से होगी शुरू

गोंदिया: गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से रोजाना चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट की सेवा में भी बदलाव किया गया है. 2 जुलाई से अगले आदेश तक गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट से रोजाना चलने वाली इंडिगो की उड़ान सेवा सप्ताह में केवल 3 दिन ही संचालित होगी. गोंदिया एयरपोर्ट एयरलाइंस के ट्विटर हैंडल से इस खबर की पुष्टि की गई है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर गिरीश चंद वर्मा ने बताया कि इंडिगो की ओर से यह फैसला लिया गया है. इंडिगो के बिरसी एयरपोर्ट मैनेजर ने बताया कि इंडिगो की हैदराबाद के लिए रोजाना चलने वाली फ्लाइट सेवा अब 2 जुलाई से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शुरू होगी. फ्लाइट के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

admin
News Admin