"मैं जरूर हार गयी हूँ, पर मेरी हिम्मत को हारने नही दूंगी", कार्यकर्ताओं के सामने दहाडी नवनीत राणा

अमरावती: मैं जरूर हार गयी हूँ, पर मेरी हिम्मत को हारने नही दूंगी। मेरी हार पर कई लोगों ने ख़ुशी मनाई है. हालाँकि, मैं किसी और बात से दुखी हूँ। मुझे अपनी अमरावती को 10 साल पीछे जाते हुए देखकर दुख होता है। रविवार को भाजपा कार्यकर्तां को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह बात कही।
ज्ञात हो कि, लोकसभा चुनाव में राणा को हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस उमीदवार बलवंत वानखेड़े ने राणा को 20 हजार वोटो से हराया था। हार के बाद से राणा लगातार भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का काम अमरावती जिले में सौंपा है।

admin
News Admin