Buldhana: महायुति प्रत्याशी प्रतापराव जाधव लगातर आगे, कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर माना रहे जश्न
बुलढाणा: बुलढाणा में महायुति प्रत्याशी प्रतापराव जाधव ने 16780 वोटों की बढ़त बनाई है. उनके कार्यकर्ता पेड़े बांटकर जश्न माना रहे हैं. मतगणना के 10 राउंड पूरे हो चुके हैं. इन 10 राउंड में प्रतापराव जाधव ने 16780 वोटों से बढ़त बना ली है. कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर एकत्रित होकर जमकर जश्न मना रहे हैं.
admin
News Admin