Gondia: महायुति प्रत्याशी सुनील मेंढे ने एक बार फिर जताया जीत का भरोसा, बोले - पिछली बार से मिलेंगे ज्यादा वोट

गोंदिया: भंडार-गोंदिया लोकसभा से महायुति के उम्मीदवार सुनील मेंढे इन दिनों गोंदिया जिले के झांझव में प्रचार दौरे पर हैं। सुनील मेंढे ने एक बार फिर पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से जीतने का भरोसा जताया है।
महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार प्रशांत पडोले के प्रचार के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पिछले 15 दिनों से यहीं पर डेरा डाले हुए हैं। इस सुनील मेंढे से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पटोले क्या करते हैं, यह मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है.
गोंदिया के कारंजा से सांसद सुनील मेंढे का प्रचार दौरा आज से शुरू हो गया है। उनका कहना है कि उन्हें अपने प्रचार दौरे के लिए नागरिकों से सहज प्रतिक्रिया मिल रही है।

admin
News Admin