मुझे बनाओं राज्यपाल, नहीं तो जाती प्रमाणपत्र को लेकर जाऊंगा कोर्ट; अडसुल के बयान पर राणा का पलटवार, ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

अमरावती: शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से राज्यपाल बनाने की मांग की है। और ऐसा नहीं करने पर पूर्व सांसद नवनीत राणा के विरोध में अदालत में याचिका लगाने की चेतवानी भी दी। अडसुल के इस बयान पर विधायक रवि राणा ने पलटवार किया है। राणा ने कहा कि, अडसुल अब केंद्रीय मंत्री शाह को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इसी के साथ राणा ने यह भी कहा कि, उन्हें अब दिमागी इलाज की जरुरत है।"
अमरावती लोकसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर राणा और अडसुल के बीच खूब विवाद चला। आखिर में केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद राणा को भाजपा की टिकट मिली। इस दौरान राणा दम्पति ने अडसुल से उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की। चुनाव के पहले सब ठीक लग रहा था। हालांकि, अमरावती में गणित गड़बड़ा गया और आखिर में नवनीत राणा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के उम्मीदवार 18 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए।
अब नहीं करेंगे इंतजार
अडसुल ने कहा, "उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने आश्वासन दिया था कि वे ही राज्यपाल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आश्वासन दिया। लेकिन कुछ भी वादा पूरा नहीं किया गया है। कुछ चीजों की सीमाएं होती हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वह अभी पंद्रह दिन और इंतजार करेंगे, लेकिन उसके बाद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।"
शिवसेना नेता ने कहा, "फड़नवीस के वादे को पच्चीस महीने और अमित शाह के वादे को ढाई महीने बीत चुके हैं। लेकिन वह वादा अब भी पूरा नहीं हुआ है। इसी के साथ अब इंतजार नहीं करने की बात आनंदराव अडसुल ने की है।
अडसुल कर रहे ब्लैकमेल
अडुसल के दिए बयान पर रवि राणा ने पलटवार किया है। राणा ने कहा कि, "अडसुल ने कई बार मुझे ब्लैकमेल किया है। केस वापस लेने के लिए उन्होंने कई बार पैसों की मांग की। अडुसल ने राणा के चुनाव में उनके खिलाफ काम किया। उन्होंने अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को वादा किया था कि, वह राणा के प्रचार में शामिल होऊंगा और उन्हें जीतकर लाऊंगा।"
राणा ने आगे कहा, "आज जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इससे साफ़ दिखाई देरहा है। उनकी दिमागी हालत पूरी तरह ख़राब हो चुकी है। उन्हें इलाज की सख्त जरुरत है। अमित शाह को लेकर जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है वह साफ़ तौर पर ब्लैकमेल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता पहले भी सबक सीखा चुकी है और आगे भी सिखाएगी। इसी के साथ राणा ने अडसुल को राजनीति छोड़ घर बैठने की सलाह भी दी।

admin
News Admin