Amravati: माविया का जोरदार शक्ति प्रदर्शन, बलवंत वानखेड़े ने अंबादेवी की आरती कर की प्रचार की शुरुआत

अमरावती: अमरावती लोकसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार विधायक बलवंत वानखड़े ने होली के एक दिन बाद अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने एकवीरा देवी मंदिर में ओटी भर और महाआरती कर माविया प्रत्याशी वानखड़े का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.
इस मौके पर बलवंत वानखड़े ने पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष ताना कस्ते हुए कहा कि हर कोई मेरी जीत का दावा कर रहा है. वहीं दूसरी ओर महायुति को मेरे खिलाफ उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ अभी भी कोई उम्मीदवार नहीं है, यह अंबादेवी की कृपा है.

admin
News Admin