"मोदीजी आपसे बैर नहीं, राणा तेरी खैर नहीं", शहर में लगे बैनर पोस्टर

अमरावती: अमरावती लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद नवनीत राणा की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। चर्चा के अनुसार, आगामी चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर वह चुनावी मैदान में उतर सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकरिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं इसी बीच नवनीत राणा का विरोध भी शुरू हो गया है। शहर के राजापेठ परिसर में 'मोदीजी आपसे बैर नहीं, राणा तेरी खैर नहीं' पोस्टर लगाए गए हैं। उम्मदीवारी तय होने की खबर के बीच लगे पोस्टर से जिले में नई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
बीते कई दिनों से अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा के भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। इसी को लेकर बुधवार रात को बडनेरा विधायक रवि राणा और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब दो घंटे की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी चुनाव और उम्मदीवारी को लेकर चर्चा की है। सूत्रों से मिली जानकारी, बैठक के दौरान फडणवीस ने केंद्रीय आलाकमान का निर्णय राणा को बता दिया है और आगामी चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।
बैठक के बाद राणा ने कहा कि, "सब कुछ तय हो गया है। जल्द ही अच्छा निर्णय सामने आयेगा।" वहीं सांसद राणा ने भी कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा उनकी माँ-बाप है। वह जो निर्णय लेंगे उसे हम स्वीकार करेंगे।
राजापेठ परिसर में लगा बैनर
इन्हीं खबरों के बीच अमरावती में राणा का विरोध भी शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में से एक राजापेठ परिसर में नवनीत राणा के विरोध में पोस्टर लगाया गया है। जिसमें मोदीजी आपसे बैर नहीं, राणा तेरी खैर नहीं..! मी अमरावतीकर लिखा गया है। हालांकि, यह पोस्टर किसने लगाया है यह सामने नहीं आया है। राजापेठ फ्लाईओवर के निचे लगा यह पोस्टर चर्चाओं का केंद्र बन गया है।
अडसुल ने भी शुरू किया प्रचार
एक तरफ जहां राणा के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद और शिवसेना में उपनेता आनंदराव अडसुल ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। शहर भर में अडसुल के बैनर पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हो कि, अडसुल लगातार अडसुल अमरावती लोकसभा सीट पर दावा कर रहे हैं। उन्होने यह तक कह दिया था कि, वह नवनीत राणा का प्रचार नहीं करेंगे, भले उन्हें राजनीति से सन्यास ही क्यों न लेना पड़े।

admin
News Admin