नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनेशनल नंबर से आई धमकी भरी वॉइस रिकॉर्डिंग

अमरावती: अभी लोकसभा चुनाव का खुमार शुरू भी नहीं हुआ है कि सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी अनजान व्यक्ति ने राणा को व्हाट्सएप पर भेजे वॉइस मैसेज भेजकर धमकी दी है। सांसद के पीए रवि गुन्हे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
नवनीत राणा का यह तीसरा विधानसभा चुनाव है. पिछले चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. इस साल के चुनाव में भी सभी प्रमुख पार्टियों की नजर उन पर स्टार उम्मीदवार के तौर पर है. इसी तरह राणा की बीजेपी में एंट्री की बयार भी जोरों से चलने लगी है.
राणा के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात अंतरराष्ट्रीय आईडी वाले नंबर से पांच से छह मौत की धमकी वाले वॉइस रिकॉर्ड आए हैं. उस रिकॉर्डिंग में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को भी धमकियां दी गई हैं.

admin
News Admin