नवनीत राणा की हार का बदला हुआ पूरा, अचलपुर में बच्चू कडु की पराजय पर बोले रवि राणा

अमरावती: अमरावती की अचलपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रवीण तायड़े ने पूर्व विधायक और प्रहार पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडु को 12131 मतों से हराकर जीत हासिल कर ली है। अंतिम 23 राउंड की गिनती के बाद प्रवीण तायड़े को 78201 और बच्चू कडु को 66070 वोट प्राप्त हुए।
वहीं, प्रवीण तायड़े की जीत की ख़ुशी मनाते हुए रवि राणा ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. राणा ने कहा कि अचलपुर विधानसभा में भाजपा की जीत के साथ लोकसभा में नवनीत राणा के साथ हुए धोखे का आज हिसाब हो गया है। रवि राणा ने कहा कि आज बच्चू कडु का अहंकार टूट गया और कमल की जीत के साथ नवनीत राणा की हार का बदला आज जनता ने ले लिया है।

admin
News Admin