Amravati: पैर पर प्लास्टर, हाथ में 'बैसाखी', फिर भी ….

अमरावती: सांसद नवनीत राणा ने पैर में चोट लगने के बावजूद आज परतवाड़ा के अचलपुर में 5.60 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
नवनीत राणा के पैर में चोट लग गई है। उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ दिखा, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन दर्द को नजरअंदाज करते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्हें लंगड़ाकर चलते देखकर नगरवासी दुखी हुए।
पतरावाड़ा और अचलपुर में जनहितार्थ 5 करोड़ 6 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

admin
News Admin