Modi @3.0: शिंदे गुट से प्रतापराव जाधव को मिला मौका, शाम में लेंगे मंत्री पद की शपथ
बुलढाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी तीसरी पारी में साथियों का चयन शुरू कर दिया है। इसी के तहत आज शाम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना (Shivsena) कोटे से वरिष्ठ नेता और बुलढाणा लोकसभा सीट (Buldhana Parliamentary Consistency) से लगातार चौथी बार चुनाव जितने वाले प्रतापराव जाधव (Prataprao Jadhav) मंत्री पद की शपथ लेंगे।
22 साल बाद बुलढाणा को मंत्री पद
बुलढाणा जिले से किसी सांसद को 27 साल बाद केंद्र में मंत्री बनाया गया है। 1997 आखिरी बार बुलढाणा के सांसद केंद्र में मंत्री के तौर पर शामिल हुए थे। वहीं आज इतने सालों बाद एक बार फिर बुलढाणा को केंद्र में मंत्री पद मिलने जाने वाला है।
विदर्भ में शिवसेना के एकलौते सांसद
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने विदर्भ में एकमात्र सीट जीती और बुलढाणा का गढ़ प्रतापराव जाधव ने बरकरार रखा। बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र में दो शिवसैनिकों की लड़ाई में प्रतापराव जाधव ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार नरेंद्र खेडेकर और किसान नेता रविकांत तुपकर को हराकर जीत हासिल की. इस जीत का इनाम प्रतापराव जाधव को मंत्री पद के रूप में दिया गया है।
ऐसा रहा जाधव का राजनीतिक सफर:
- 1990-1995: अध्यक्ष, मेहकर तहसील खरीद और बिक्री समिति
- 1992-95: पंचायत समिति सदस्य
- 1992-1996: सभावती मेहकर तहसील, उपज मंडी, मेहकर जिला बुलढाणा
- 1995-2009: सदस्य महाराष्ट्र विधान सभा (तीन कार्यकाल, 15 वर्ष)
- 1997-1999 - खेल, युवा कल्याण और सिंचाई राज्य मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
- 2009: बुलढाणा लोकसभा सीट से पहली बार बने सांसद। तब से लेकर अब तक लगातार वह यहाँ से सांसद निर्वचित हो रहे हैं।
admin
News Admin