Amravati: मेलघाट में राणा दंपति ने आदिवासी परिवाओं से साधा संवाद

अमरावती: होली के मौके पर सांसद नवनीत रवि राणा और विधायक रवि राणा 5 दिवसीय दौरे पर मेलघाट पहुंचे. शनिवार को उन्होंने मंदिर जाकर भगवान हनुमान की पूजा की. इसके बाद राणा दंपति ने गांव में बैठक की और आदिवासी परिवारों से बातचीत की. इसके साथ ही होली की शुभकामनाएं दीं.
मेलघाट में नागरिकों ने “मेलघाट की बेटी आ गई है” के नारों के साथ नवनीत राणा का स्वागत किया। इसके बाद राणा ने करणपुरी गांव में भोजन किया और नवनीत राणा ने पारम्परिक हाथ चक्की से अनाज पीसा.
देखें वीडियो:

admin
News Admin