Amravati: संभाजी भिड़े को तिरंगे का अपमान करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए: बच्चू कडू

अमरावती: विधायक बच्चू कडू ने शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान से संस्थापक संभाजी भिड़े के 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भगवा रैली निकालने की बात पर प्रतिक्रिया दी है. कडू ने चेतावनी दी है कि भिड़े को भगवे का सहारा लेकर तिरंगा रैली निकालने पर इसका परिणाम भोगना पड़ेगा. यह व्यक्त करते हुए संभाजी भिड़े को चेतावनी दी है.
कडू ने कहा, “भिड़े को भगवा का सहारा लेकर तिरंगे को सम्मान नष्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, नहीं तो उन्हें भुगतना पड़ेगा.”
वहीं, बच्चू कडू ने बताया की वो ‘शहीद टू शहीद तिरंगा सम्मान’ रैली निकालेंगे. रैली अमरावती यावली तक साइकिल से होगी जिसमें कडू स्वयं साइकिल चलाकर यावली तक आएंगे.
बच्चू कडू ने यह भी कहा कि संभाजी भिड़े को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे कई हिंदुओं के बीच संदेह की स्थिति पैदा हो जाएगी.

admin
News Admin