संजय राउत ने फिर दिया विवादित बयान, औरंगजेब से की प्रधानमंत्री मोदी की तुलना
बुलढाणा: “छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था। गुजरात में, जहां मोदी का जन्म हुआ था, उसके बगल में दाहोद नामक एक गांव है। औरंगजेब का जन्म वहीं हुआ था। तो यह औरंगजेब की मानसिकता गुजरात और दिल्ली से महाराष्ट्र तक आ रही है।” ये विवादित बयान शिवसेना ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दिया है। वह बुलढाणा में शिवसेना की एक रैली में बोल रहे थे।
सांसद संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र इसलिए महान है, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज इसी मिट्टी में पैदा हुए थे, इसी वजह से महाराष्ट्र का एक इतिहास है.”
गुजरात में जहां मोदी का जन्म हुआ, उसके बगल में दाहोद नाम का एक गांव है. औरंगजेब का जन्म वहीं हुआ था. तो ये औरंगज़ेब रवैया गुजरात और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक आ रहा है. जो शिवसेना के स्वाभिमान के खिलाफ है।”
इसी दौरान सामने से कुछ कार्यकर्ता 'मोदी आला मोदी आला' के नारे लगाने लगे. इस पर राउत ने कहा, “मोदी नहीं आए, कहते हैं औरंगजेब आया।”
admin
News Admin