सुनील केदार को डॉक्टरों ने घोषित किया फिट, जेल रवाना करने की तैयारी
नागपुर: नागपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक घोटाले (Nagpur District Central Cooperative Bank Scam) में दोषी पूर्व विधायक सुनील केदार (Sunil Kedar) को मेडिकल अस्पताल (Government Medical College) के डॉक्टरों ने फिट घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद केदार को सेन्ट्रल जेल रवाना कर दिया गया।
ज्ञात हो कि, सुनील केदार को बहुचर्चित नागपुर जिला बैंक घोटाला मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में 21 साल बाद पिछले शनिवार को कोर्ट का फैसला आया था, नागपुर की विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता सुनील केदार और पांच अन्य को दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा के साथ ही का जुर्माना भरने का आदेश दिया था।
दोषी करार होने के बाद केदार को पुलिस सेंट्रल जेल ले जारही थी। इसी दौरान सुनील केदार की तबीयत खराब होने लगी। उन्हें 'माइग्रेन' के कारण तेज सिरदर्द और सीने में दर्द की शिकायत होने पर तुरंत मेडिकल अस्पताल में लाया गया। जहां उनके स्वास्थ को देखते हुए ICU में भर्ती कराया गया था। एक हफ्ते का इलाज के बाद गुरुवार को मेडिकल के डॉक्टरों ने उन्हें फिट घोषित करते हुए छुट्टी दे दी है।
केदार अब जायेंगे जेल
दोषी साबित होने के बाद केदार के वकीलों ने जमानत और सजा पर रोक लगाने के लिए जिला व सत्र न्यायालय में याचिका दायर की है। जिस पर बहस मंगलवार को पूरी हो चुकी है। हालांकि, अदालत ने अभी तक इसपर अपना निर्णय सुनाया है। अपर व सत्र न्यायाधीश ने बुधवार या गुरुवार को अपना निर्णय देने की बात कही थी। लेकिन कुछ कारणों से वह सुना नहीं पाए। वहीं अब 30 दिसंबर को इस पर फैसला आएगा। जमानत नहीं मिलने के कारण अब केदार को जेल जाना पड़ेगा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस केदार को लेकर नागपुर के मध्यवर्ती जेल लेकर पहुंची।
यह भी पढ़ें:
admin
News Admin