ये दोस्ती टूटने वाली नहीं ...! प्रीतम मुंडे के इमोशनल पोस्ट पर रक्षा खडसे का रिएक्शन
बुलढाणा: बीड के पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे ने हाल ही में जलगांव जिले के रावेर से बीजेपी सांसद रक्षा खडसे के लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री रक्षा खड़से ने प्रतिक्रिया दी है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से संसद में प्रीतम मुंडे के साथ हूं. उस वक्त हमारी दोस्ती काफी मजबूत थी. हमारी दोस्ती राजनीति से परे है. इसलिए वो तो टूटने वाली नहीं है.
रक्षा खडसे ने प्रीतम मुंडे की पोस्ट का जवाब दिया. सोमवार को वह शेगांव में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही.
देखें वीडियो:
admin
News Admin