जो ईमानदार रहेगा, चोर उसका विरोध करेंगे ही: नवनीत राणा

अमरावती: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमरावती दौरे को लेकर भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने कहा है कि राहुल गांधी और अन्य नेताओं को उन्हें हराने के लिए अमरावती आना पड़ा है.
राणा ने कहा, “जिस तरीके से मैंने अमरावती में काम किया है और जिसके चलते मुझे नागरिकों का साथ मिला है. इसी के चलते दिल्ली और मुंबई के नेताओं को नवनीत राणा को हराने के लिए अमरावती आना पड़ रहा है और इस बात का मुझे गर्व है.”
राणा ने कहा, “जैसे देशभर में अलग अलग नेता, जो एक दूसरे का चेहरा नहीं देखते थे, आज हाथ मिलाकर, मोदी जी को रोकने के लिए एकसाथ आ गए हैं, उसी तरह महाविकास अघाड़ी मुझे रोकने के लिए अमरावती में जोर लगा रही है.” राणा ने कहा कि जो ईमानदार रहेगा चोर उसका विरोध करेंगे ही.

admin
News Admin