भाजपा में शामिल होंगी नवनीत राणा! सांसद बोली- सही समय पर होगा सही फैसला
अमरावती: लोकसभा चुनाव की बिसद बिछ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने कल 16 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामो का ऐलान कर दिया है। हालांकि, पार्टी ने विदर्भ की सीटों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. इसी बीच अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है। आगामी चुनाव में राणा कमल निशान पर चुनावी मैदान में उतरेंगी ऐसा चर्चा जोरो पर हैं। इसके तहत जल्द ही वह भाजपा में शामिल होंगी। वहीं जब इसको लेकर सांसद से सवाल किया गया तो जवाब देने के बजाय सही समय पर सही फैसला लेने की बात कही।
ज्ञात हो कि, बीते कई दिनों से चर्चा चल रही है कि, नवनीत राणा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी और आगामी चुनाव में भाजपा उन्हें अमरावती सीट से उन्हें उम्मदीवार बनाएगी। हालांकि, इन चर्चाओं पर न भाजपा और न ही राणा दंपत्ति की तरफ से कुछ कहा जा रहा है। दोनों चर्चाओं को न सही बता रहे और न ही इनकार कर रहे हैं।
चर्चाओं का दौर तो चलता रहता
इसी को लेकर शनिवार को सांसद नवनीत राणा से सवाल किया। जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "चर्चाओं का दौर तो चलता रहता है। बोलू या न बोलू तो भी चर्चा रहती है। हम वर्तमान में एनडीए के साथ हैं। इसलिए इसमें कुछ नया नहीं है। और रही बात कुछ निर्णय लेने की तो हम हमेशा सही समय पर सही निर्णय लेते हैं, इसलिए जब सही समय आएगा तो निर्णय लेंगे।"
कौन क्या कह रहा है उस पर मुझे कुछ नहीं कहना
महायुति में अमरावती सीट के लिए शिवसेना शिंदे गुट के आनंदराव अडसुल और सांसद नवनीत राणा दोनों उत्सुक हैं। इससे पहले अडसुल ने भी अपना रुख बताते हुए कहा था की अगर राजनीति छोड़नी भी पड़े तो भी चलेगा। लेकिन मैं नवनीत राणा के प्रचार में नहीं जाऊंगा। वहीं इस बयान पर भी राणा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "इस राजनीति में मुझे कुछ नहीं लेना देना। किसने कुछ भी कहा उसपर मुझे जवाब देना सही नहीं है। मुझे अपने जिले की गरीब जनता के लिए काम करना है।"
देखें वीडियो:
admin
News Admin