Amravati: हार के बाद चर्चा में यशोमति ठाकुर का ‘धन्यवाद बैनर’, भविष्य हमारा होने की लिखी बात
अमरावती: कांग्रेस की नेता और पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर की भाजपा के राजेश वानखड़े से हार के बाद यशोमति ठाकुर ने तिवसा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में धन्यवाद के बैनर लगाए हैं।
इस बैनर में मतदाताओं से भावनात्मक रूप से जुड़कर जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की बात लिखी है। इस बैनर में लिखा है, “कल हमारा नहीं था लेकिन भविष्य हमारा होगा।”
यशोमति ठाकुर ने भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ने की बात करते हुए बैनर में लिखा है कि जनता के लिए लड़ने की जिम्मेदारी हमारी ही है। इसके आगे और सक्षमता से काम करेंगे।
admin
News Admin