logo_banner
Breaking
  • ⁕ खातों में निकली 22.76 करोड़ रुपए की अनियमितता, सीनेट में बवाल, कुलगुरु ने जांच समिति गठित, सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय प्रशासन ⁕
  • ⁕ Amravati: तलेगांव ठाकुर जंक्शन से कई सूचना फलक अचानक हटे, जमीन पर मिले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के सूचना फलक ⁕
  • ⁕ Wardha: जिले की देवली नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता सुबह से विभिन्न मतदान केंद्रों पर डाल रहे वोट ⁕
  • ⁕ Gondia: गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद् के वार्डो में मतदान जारी, 18 हजार मतदाता करेंगे 18 उम्मीदवारों का फैसला ⁕
  • ⁕ विदर्भ की सात सहित 23 नगर परिषद में आज मतदान, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, रविवार को होगी परिणामों की घोषणा ⁕
  • ⁕ खापरी ROB–MIHAN इंटरचेंज फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Yavatmal

Yavatmal: गुरुवार को यवतमाल दौरे पर आएंगे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आभार सभा से जनता का करेंगे धन्यवाद


यवतमाल: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने भारी मतों से महायुति को जिताकर सत्ता में पहुंचाया। इसके लिए आभार व्यक्त करने के लिए शिवसेना प्रमुख नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की अपनी आभार यात्रा के अवसर पर जनता से संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शिंदे यवतमाल दौरे पर पहुंचेंगे और आभार सभा करेंगे। इस बात की जानकारी मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री तथा जिले के संरक्षक मंत्री संजय राठौड़ ने दी।

राठोड सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इस धन्यवाद यात्रा के उपलक्ष्य में स्थानीय समता मैदान (पोस्टल ग्राउंड) में शाम 4 बजे एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की जाएगी। संजय राठौड़ ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस बैठक में जिले भर के लोगों से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में शिवसेना सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे ने जनहित में अनेक निर्णय लेकर पूरे देश में महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया।

उनके कार्यकाल के दौरान 500 से अधिक सरकारी निर्णय लिये गये। लगभग 18 विभिन्न निगम स्थापित किये गये। ये सभी कार्य ऐतिहासिक बन गये। उन्होंने वादा किया था कि राज्य में महागठबंधन सरकार आने के बाद वह मतदाताओं के घर जाकर उनका धन्यवाद करेंगे। चुनावों में महायुति की जीत जनता की है। इसलिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए राज्य भर में धन्यवाद यात्रा पर हैं। मंत्री संजय राठौड़ ने बताया कि वे गुरुवार को यवतमाल में आयोजित बैठक में जनता से संवाद करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक हस्तियां शिवसेना में शामिल होंगी। मंत्री संजय राठौड़ ने यह भी कहा कि महागठबंधन में शामिल तीनों दलों ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सांगठनिक निर्माण पर जोर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तीनों दल स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे।

किसानों की कर्ज माफी की बात करते हुए सरकार ने कर्ज माफी से इनकार नहीं किया। किसानों के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों का क्रियान्वयन जारी है। इस अवसर पर मंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि महायुति सरकार घोषणापत्र में किए गए हर वादे को पूरा करेगी। पत्रकार सम्मेलन में शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख हरिहर लिंगनवार, जिला प्रमुख श्रीधर मोहोड, पूर्व जिला प्रमुख पराग पिंगले आदि उपस्थित थे।