Yavatmal: गौमांस बिक्री मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

करंजी: राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील पांढरकवडा (करंजी) की ओर से करंजी परिसर में गौंमास बिक्री मामले का पर्दाफाश किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस पकडकर गौमांस विक्रेताओं को पुलिस के कब्जे में दिया।
पांढरकवडा पुलिस ने गौमांस बिक्री के मामले में आरोपी शेख जब्बार शेख रज्जाब (68), शेख आसिफ शेख जब्बार (35), मुन्ना शेख मोहम्मद हफीज (30) सभी रहनेवाले उमरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया है। इस समय बजरंग दल के सभी पदाधिकारी व सभी सदस्य मौजूद थे। मामले की जांच पांढरकवडा पुलिस थाने के निरीक्षक जगदीश मंडलवार के मार्गदर्शन में बीट जमादार उघडे कर रहे है।

admin
News Admin