Yavatmal: बेटी की पढाई और खेती के लिए बैंक से निकाले पैसो को चोर ले उड़ा, वारदात सीसीटीवी में कैद

यवतमाल: जिले से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक किसान ने बेटी की पढाई और बीज के लिए बैंक से 90 हजार रुपए निकाले। लेकिन, किसी अज्ञात चोर ने इसे चुरा लिए। वहीं पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोप लकी खोज शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान सुभाष देशमुख ने शिवूर स्थित स्टेट बैंक से बेटी की पढ़ाई और बीज के लिए 90 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह अपनी पहचान के एक दूकान पर आकर बैठ गए। इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात युवक ने बैग 90 हजार रुपए निकाल लिए और वहां से भाग गया।
वहीं जब किसान ने बैग को देखा तो उसमें पैसे नहीं दिखाई दिए। यह घटना यहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित तुरंत खंडाला पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin