आर्णी में बासी मटन खाने से 19 को विषबाधा, तीन बच्चियों की हालत गंभीर

यवतमाल: यवतमाल की आर्णी तहसील में 19 लोगों को मटन खाने के बाद विषबाधा हो गई। इन लोगों में तीन बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आर्णी तहसील के म्हसोबा तांडा और अंजी में मटन से 19 लोगों को विषबाधा हो गई. इन लोगों ने रात का बचा हुआ बासी मटन सुबह खाने खाया जिससे उन्हें मतली और उल्टी जैसी शिकायत होने लगी।
इसके बाद सभी को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बीमार लोगों में से तीन बच्चियों की हालत गंभीर है। कुल 19 मरीजों में छह महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं।

admin
News Admin