Yavatmal: खेत नहीं बेचने पर किया जानलेवा हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

यवतमाल: जिले की उमरखेड़ तहसील में खेत बेचने की बात पर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर लाठी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. यह घटना तहसील के ढाणकी मार्ग पर मुर्तुजा नगर में हुई.
पीड़ित का नाम सैयद जमीर सैयद चांद (55) है. नागापुर रूपाला के रहने वाले सैयद समीर सैयद करीम (22) ने खेत बेचने की बात को लेकर पीड़ित से विवाद शुरू कर दिया.
उसने चांद के साथ गाली-गलौज की और डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

admin
News Admin