Yavatmal: आर्णी मार्ग पर एक मालवाहक वाहन में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

यवतमाल: हिवरी में आर्णी रोड पर मालमहसोला कांटे के पास एक मालवाहक वाहन टाटा ऐस में अचानक आग लग गई। इस घटना में वाहन और उसमें रखा सामान जल गया।
गाड़ी में आग लगते ही ड्राइवर गोपाल चेके बाहर कूद गए जिससे उनकी जाना बच गई। इस घटना में चेके को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
यह वाहन हिवरी से यवतमाल जा रहा था। आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को हाईवे पर खड़ा कर दिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।

admin
News Admin