Yavatmal: चलती एसटी बस में लगी आग, धामनगांव मार्ग पर हुई घटना, कोई हताहत नहीं
यवतमाल: शहर के धामनगांव मार्ग पर पुलगांव से यवतमाल आ रही पुलगांव डिपो की एक एसटी बस में अचानक आग लग गई. आग इतनी भड़की की बस धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत रही कि समय रहते बस में सवार सभी यात्री बाहर निकल गए.
यह एसटी बस पुलगांव डिपो से यवतमाल शहर आ रही थी. धामनगांव मार्ग पर बस अचानक आग लग गई. बस में सवार यात्री दहशत में आ गए. ड्राइवर ने वाहन रोककर सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतारा.
सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन आग बुझने तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.
admin
News Admin