Yavatmal: पुल पार करने के चलते नदी में बहा युवक, गंवाई अपनी जान

यवतमाल: जिले में रात भर हुई जोरदार बारिश से पूस नदी उफान पर है. वहीं, इस पूल को पार करने के चक्कर में एक युवक बह गया और उसने अपनी जान गंवा दी.
युवक ने दिग्रस मार्ग पर पूस नदी पर बने पुल को पार करने का साहस किया. पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक नदी में बह गया. एक अन्य युवक ने अपने मोबाइल फोन में इस सारी घटना वीडियो फिल्माया है. युवक के बहने का वीडियो वायरल हो रहा है.
युवक शव सोमवार सुबह लोकमान्य तिलक प्रतिमा के पास छोटे पुल के पास मिला है. उसके बांह पर अनुसया लखन भांगे नाम का टैटू है. प्रशासन ने उसकी पहचान पता करने में लग गया है.

admin
News Admin