यवतमाल में एक और किसान ने की आत्महत्या

यवतमाल- यवतमाल में किसान आत्महत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है.किसान आत्महत्या के सबसे अधिक मामले मारेगांव तहसील से सामने आ रहे है.तहसील के चिंचाला नामक गांव में 50 वर्षीय अल्प भूधारक किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान पंधारी गोविंदा नैतम है जिसकी आत्महत्या से फिर एक बार जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.मृत किसान के पास दो एकड़ की खेती थी. पंधारी ने अपने इस वर्ष कपास की फसल लगाई थी जो इस वर्ष हुई अतिवृष्टि के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गयी.किसान ने कर्ज लेकर पैसा खेती में लगाया था.फसल के बर्बाद हो जाने के बाद उसे कर्ज के न चुका पाने का भय था.इसके के चलते किसान निराशा और तनाव में था.पंधारी रोज की तरह रविवार सुबह पाने खेत में गया था.जहां उसने मोनोसिल नामक कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक पीने के बाद वो अपने घर वापस लौटे रहा था लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी.सड़क किनारे ग्रामीणों को उसका शव दिखाई दिया।जिसके बाद शव को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी थी.मृत किसान का परिवार उसी पर आश्रित था.उसके परिवार में पत्नी बेटा और बेटी है.

admin
News Admin