Yavatmal: गोदाम का ताला तोड़कर कैटरर्स की 64 हजार रुपये की सामग्री चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

यवतमाल: जिले के बाभुलगांव में पंचायत समिति के सामने स्थित गोदाम का ताला तोड़कर 64 हजार की सामग्री चोरी होने की घटना सामने आयी है। साईं बालाजी पार्क, पिंपलगांव रोड निवासी शरद जनार्दन जवादे (53) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
अज्ञात चोर ने गोदाम में घुसकर भजनी व कैटरर्स सहित 64 हजार 700 रुपए की सामग्री चोरी कर ली। इस संबंध में बाभुलगांव थाने में शिकायत दी गयी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin