Yavatmal: केलापुर के खूनी नदी के पास मिली अज्ञात व्यक्ति लाश, पुलिस कर रही जांच

यवतमाल: यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा के केलापुर गांव के पास खूनी नदी के तल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. यह लाश मिलने से गांव में खलबली मच गई है.
जिले के पांढरकवड़ा से 4 किलोमीटर दूर केलापुर गांव के पास खूनी नदी के तल में एक अज्ञात पुरुष की लाश मिली है. पानी पर तैरते हुए फंस गया. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है.
शव के साथ मिले सामान और शव की पहचान बताकर पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक मदनसिह चौहान अनुरोध किया है कि यदि मृतक का दोस्त या रिश्तेदार है तो वे पांढरकवड़ा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.

admin
News Admin