ज्वार की आय से किसान खुश, निराशा से उबरने में फसल बनी सहायक
यवतमाल: जिले की दिग्रस तहसील के किसान परेशान थे। बनजरता, फसल की बर्बादी अतिवृष्टि और सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलने के कारण, उनका जीना कठिन हो गया था। इसके बाद किसानों ने ज्वार की खेती की जिससे वो नुकसना से उबरे हैं।
ख़रीफ़ का मौसम बंजर होने के कारण किसान हताश थे। उनको कोई सरकारी मदद नहीं मिली थी। दिग्रस तहसील के किसानों ने तब ज्वार की फसक लगाई। जिसकी अपेक्षित आय मिलने से किसान लाभान्वित हुए हैं।
किसानों को ज्वार की अच्छी कीमत मिल रही है। ऐसे संकेत हैं कि आने वाले समय में किसान ज्वार की खेती की ओर रुख करेंगे।
admin
News Admin