Hate speech case: SC ने यवतमाल एसपी और DM को जारी किया नोटिस, कहा- कार्यक्रम के दौरान न हो विवादित टिप्पणी
यवतमाल: हिन्दू जनजागृति समिति (Hindu Jangagriti Samiti) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने जिला एसपी (Yavatmal SP) और जिलाधिकारी (District Magistrate) को नोटिस जारी कर दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसके तहत कार्यक्रम के दौरान कोई भी ऐसी बात न बोली जाए जिससे समाज में द्वेष फैले।
ज्ञात ही कि, हिन्दू जनजागृति समिति ने गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह मुख्य वक्त के तौर पर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने और इसपर रोक लगाने की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई गई। जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्णय दिया।
admin
News Admin