Yavatmal: मेरी माटी, मेरा देश अभियान; कलक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली पंचप्राण शपथ

यवतमाल: आजादी के अमृत जयंती वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज कलेक्टर कार्यालय सहित पूरे जिले में पंचप्राण शपथ ली गई।
कलेक्टोरेट में आयोजित इस पंचप्राण शपथ कार्यक्रम में रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर प्रकाश राऊत, जिला आपूर्ति अधिकारी सुधाकर पवार, लेखा अधिकारी श्री दाहे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर श्री राउत ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी।
शपथ कार्यक्रम कलक्ट्रेट सहित जिला एवं तहसील स्तरीय कार्यालयों में भी आयोजित किया गया।
पंचप्राण शपथ इस प्रकार ली गई
- हम 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं
- गुलामी की मानसिकता को जड़ से नष्ट करें
- देश की समृद्ध विरासत का गौरवगान करें
- आइए हम भारत की एकता को मजबूत करें और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करें
- मैं देश के नागरिक के तौर पर सभी कर्तव्य निभाऊंगा

admin
News Admin