Yavatmal: मनसे ने पुसद विधानसभा से अश्विन जयसवाल को बनाया उम्मीदवार
यवतमाल: पूरे महाराष्ट्र का ध्यान पुसद विधानसभा सीट पर है. इस संसदीय क्षेत्र से दो मुख्यमंत्रियों ने महाराष्ट्र की कमान संभाली है. इस बार राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी मैदान में है.
इसी तरह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पुसद विधानसभा से अश्विन जयसवाल को उम्मीदवार बनाया है. जयसवाल ने जीत हासिल करने के बाद पुसद में विकास करने की बात कही है.
अश्विन जयसवाल ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा कि पुसद में 45 गांवों को साफ़ पानी मुहैया कराने का उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा. उन्होंने दावा किया है कि पुसद क्षेत्र में बचे हुए सभी कामों को वह जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कार्य करेंगे.
admin
News Admin