NTA और अजीब करतूत; NEET की दोबारा परीक्षा दिए बिना ही काम होकर आ गए अंक

यवतमाल: यवतमाल के आर्णी की छात्रा के बिना दोबारा नीट की परीक्षा दिए अंक काम हो गए हैं. भूमिका राजेंद्र डांगे की नई मार्कशीट में उसके अंक 640 से गिरकर सीधे 172 पर आ गए हैं.
भूमिका राजेंद्र डांगे ने मई में मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की. 4 जून को पहली परीक्षा में 720 अंकों में से 640 अंक मिले और ऑल इंडिया रैंक में 11 हजार 769 अंक थे.
NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,500 छात्रों की दोबारा परीक्षा ली. भूमिका का इस परीक्षा से कोई लेना-देना नहीं था. भूमिका दोबारा परीक्षा भी नहीं दी. लेकिन दोबारा परीक्षा के नतीजे आने के बाद भूमिका की मार्कशीट बदल और उनके अंक काम होकर आ गए. उन्हें और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा.
नई मार्कशीट में भूमिका के अंक 640 से गिरकर सीधे 172 पर आ गए और वह 11 हजार की रैक से सीधे 11 लाख 15 हजार पर, 845वीं रैक पर आ गई. इस नई मार्कशीट के कारण उसका डॉक्टर बनने का सपना टूट गया है.

admin
News Admin