Viral: पीएम की सभा में राहुल गांधी की तस्वीर! आखिर है किसका दौरा?
यवतमाल: आज यवतमाल में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में रखी कुर्सियों पर राहुल गांधी की फोटो नजर आ रही है। राहुल गांधी की फोटो के साथ कांग्रेस पार्टी का स्कैनर भी लगा हुआ है। अब पीएम की सभा में रखी कुर्सियों पर लगी राहुल गांधी की तस्वीर वायरल हो रही है।
भारी मैदान स्थित इस सभा स्थल पर रखी कुर्सियों के पीछे लगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो लगी हुई थी. इन तस्वीरों पर एक स्कैनर कोड भी है. दान प्राप्त करने के लिए लगे स्कैनर कोड के साथ फोटो पर संदेश छपा है, “138 वर्षों से बेहतर भारत के लिए संघर्ष।”
अब सवाल उठ रहा है कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है या राहुल गांधी की।
admin
News Admin