Yavatmal: कलाकार गणेश काले का निधन, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी थे लोकप्रिय

यवतमाल: बंजारा समाज के प्रसिद्ध कलाकार गणेश कुमार उर्फ गणेश काले का लंबी बीमारी के बाद पुसद में आज निधन हो गया। वह बंजारा गीतकार, नृत्य कलाकार और अभिनेता के रूप में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक राज्यों में भी लोकप्रिय थे।
कोरोना जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म डाकू डबलसिंह झाला अक्कलसिंह में गणेश कुमार ने गब्बरसिंह उर्फ डाकू डबलसिंह की अद्भुत भूमिका निभाई। इस शॉर्ट फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली. यह लघु फिल्म खूब पसंद की गई।
कपिल श्यामकुवर, श्रीकांत राऊत ने भी इस लघु फिल्म को खूब प्रचारित किया। इसके साथ ही यवतमाल और नागपुर से प्रकाशित होने वाले सभी अखबारों में भी इसकी बड़ी खबर थी. बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार थे.

admin
News Admin